दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव बुधवार को धारियाडीह के एक कुएं में मिला!लापता व्यक्ति की मौत से मुहल्ले में मातम छा गया।शव की पहचान कुरैसी मुहल्ला के मो. बाबू कुरैसी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक 2 दिनों से लापता था ।काफी खोजबीन के बाद आज उसके परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले थे। इसी दौरान सुबह धारियाडीह के एक कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा और नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान डीएसपी संजय राणा ने कहा कि, परिजनो का कहना है कि बाबू कुरैशी पिछले दो दिनों से लापता था, घरवाले लापता की तलाश के लिए थाने में शिकायत करने ही वाले थे, कि उसी सुबह किसी कुएं से शव की मिलने की खबर मिली।बाद में शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया गया।