दिल्ली में निहाल विहार इलाके में रहने वाले राजधनवार गिरिडीह निवासी अनिल साहू की हत्या का खुलासा दिल्ली पुलिस एवं गिरिडीह पुलिस ने मिलकर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल जमुआ थाना अंतर्गत कोलिखा गांव से मो0 असलम को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि राजधनवार के अनिल साहू दिल्ली में निहाल विहार में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे जिसमें उनकी पत्नी ज्योति और दो बच्चे थे। अनिल साहू की हत्या की खबर उनकी पत्नी ज्योति के द्वारा ही पुलिस को दी गई। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस पुलिस को ज्योति के कपड़े पर खून का निशान दिखने के कारण पुलिस को अनिल साहू की पत्नी ज्योति पर संदेह हुआ और जब ज्योति से पूछताछ की गई तो ज्योति ने पति की हत्या में शामिल होना स्वीकार कर लिया। ज्योति ने बताया कि उसने ही प्रेमी मो0 असलम के साथ मिलकर अपने पति अनिल साहू की हत्या की है। असलम की गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि 2019 में ही ज्योति और उसके बीच बातचीत सुरु हो गया था जिसके दौरान दोनों में प्रेम हो गया। दोनों के प्रेम में अनिल साहू बाधा बन सकते थे इसलिए दोनों ने मिलकर अनिल साहू की हत्या कर दी। ज्योति ने पुलिस को बताया कि पहले नींद की गोली देकर पति को सुला दिया गया। उसके बाद प्रेमी असलम के साथ मिलकर ब्लेड से वार कर अनिल साहू की हत्या कर दी। जमुआ थाना में प्रेसवार्ता कर दिल्ली पुलिस के एसआइ अमित नारा ने इसकी जानकारी दी। मौके पर जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास भी मौजूद थे।