जल्द ही बालू माफियाओं की सामत आने वाली है। बुधवार को पपरवाटांड कार्यालय में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसके संकेत दिए।एसपी ने कहा कि अवैध तरीके से बालू उठाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। असल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद 10 जून से तमाम नदियों से बालू उठाने पर रोक लग गई है। आदेश लागू होने के बावजूद लगातार गिरिडीह के विभिन्न बालू घाटों से बालू की तस्करी हो रही है। इस मामले को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा गंभीरता से लिया है।इन्होंने बालू माफ़ियाओं को कड़ी हिदायत देते हुवे कहा कि जो भी बालू की अवैध तस्करी कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इन्होंने कहा कि इसको लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से टीम गठित की जा रही है। जिसके बाद बालू तस्करी के ख़िलाफ़ सघन छापेमारी की जाएगी।