उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को डीसी ऑफिस के सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण के द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली गई एवं पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरण किए जा रहे पोषाहार को समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें।वहीं बैठक में मैटरनल हैल्थ, चाइल्ड एंड फैमिली प्लैनिंग, सेक्स रेशियों, बर्थ वेट, इम्यूनाइजेशन, डीटीसी, एचडब्ल्यूसी, एनआईडी व नीति आयोग के मानकों आदि कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।