मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोती मोहल्ला बुधियाखड़ खाद निवासी अफजल आलम आग में झुलस कर घायल हो गया। बुधवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां से बेहतर इलाज किया से धनबाद रेफर कर दिया गया।आरोप है कि ईसके ससुराल वालों ने ही इसे जलाकर मारने की कोशिश की है।बताया गया कि अफजल आलम की पत्नी बरवाडीह स्थित मायके में रहती थी।इस कारण कुछ दिनों से यह भी अपनी पत्नी के साथ बरवाडीह में रहने लगा था।बताया गया कि ससुराल में इसका पत्नी से विवाद होने लगा था।आरोप है कि विवाद बढ़नें की वजह से ससुराल वालों ने इसे आज सुबह करीब 3 बजे सोए हुए अवस्था में ही तेल छिड़ककर आग लगा दिया। जिससे कमर के ऊपर का हिस्सा पूरा पूरी तरह जल गया।आनन-फानन में इसे सदर अस्पताल लाया गया।जहां से प्राथमिक ऊपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए इसे धनबाद रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर इसके ससुराल पक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।