डीसी ऑफिस में सोमवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से योजना के क्रियान्वयन, लाभुकों को योजनाओं का लाभ स-समय मिले आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं एवं चिकित्सीय उपचार को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजनाएं एवं कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले में गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के जरिए लाभान्वित करने के प्रयास जारी हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पंचायतों/प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जा रहा है। ताकि जिले के योग्य लाभार्थी इसका उचित लाभ उठा सकें। बैठक में मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, डुमरी, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, बगोदर, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।










