बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए इससे बचाव की जानकारी को लेकर बुधवार को नगर भवन से एक जागरूकता रैली निकाली गई।रैली से पूर्व आरक्षी अधीक्षक अमित रेनू और एएसपी हरीश विन जमा ने हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता रथ सहित मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया।इस रैली के माध्यम से शहर भ्रमण करते हुए वापस नगर भवन में समापन करवाया गया। मौके पर डीएसपी संजय राणा, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।रैली के दौरान साइबर अपराध से बचाव के कई टिप्स और जानकारियां लोगों को दी गई।












