गावां थाना क्षेत्र के आलमपुर में करंट की चपेट में आने से एक किशोरी जख्मी हो गई। बताया जाता है कि आलमपुर निवासी मो अलाउद्दीन के (17) वर्षीय पुत्री सोनी खातून घर पास के स्थित चापानल से पानी लाने के लिए गई थी। सोनी ज्यो हीं चापानल चलाने शुरू ही कि उसमें अचानक करंट दौड़ गया और वह घायल हो गई। बाद में उसे परिजनों ने गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराया।