बगोदर थाना इलाके के बानपुरा गांव के अरदली नदी में निर्माणाधीन पुल पर सोमवार अहले सुबह को अपराधियों ने तांडव मचाया। इस दौरान मजदूरों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के छड लूट कर अपराधी फरार हो गए।बताया गया कि दर्जन भर से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने पुल पर धावा बोला और पुल के समीप रखे करीब 14 लाख के छड़ को लूट कर ले गए। अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह करीब डेढ़ बजे धावा बोला। इस दौरान अपराधियों ने निर्माणाधीन पुल के समीप बने एक कमरे में मौजूद कई मजदूरों की पिटाई भी की।इस दौरान उन्हे कमरे में बंद कर दिया।मामले की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद एसडीपीओ नौशाद आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई है।