भाकपा माले की ओर से मंगलवार को कॉमरेड महेंद्र सिंह के 19 वें शहादत दिवस पर मकतपुर से ‘शहादत श्रद्धांजलि संकल्प मार्च’ निकाला गया और सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बगोदर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हुए।
यह मार्च माले नेता श्री यादव के मकतपुर स्थित आवास से निकलकर जिला परिषद, कचहरी, टावर चौक, अंबेडकर चौक, झंडा मैदान होते हुए सर्कस मैदान तक जाकर बगोदर के लिए रवाना हो गया।संकल्प मार्च की अगुवाई कर रहे पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि, महेंद्र सिंह की 19 वीं शहादत बरसी पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं तथा देशव्यापी इस मुश्किल की घड़ी में कॉमरेड महेंद्र सिंह के बताए जनसंघर्ष के रास्ते का अनुसरण कर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं।श्री यादव के साथ अगुवाई कर रहे माले के गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने भी महेंद्र सिंह के बताए रास्ते का अनुसरण कर जनसंघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया।
संकल्प मार्च में मुख्य रूप से मेहताब अली मिर्जा, शिवनंदन यादव, श्याम किशोर हांसदा, मनोज कुमार यादव, सुखदेव गोस्वामी, सलामत अंसारी, शंभू ठाकुर, कमरुद्दीन अंसारी, रामलाल मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, प्रदीप यादव, रोहित यादव, महेंद्र साव, शंकर यादव, संजय यादव, बालेश्वर यादव, बिरजू कोल, विष्णु कोल, नरेश मोहली, कुमार सिंह, रंजकिशोर भोगता, अजय कुमार यादव, मुकेश चौड़े, बिनोद कुमार दास, टिपन सिंह, राजेंद्र वर्मा, सुनील राय, बनर्जी तुरी, हीरालाल पंडित, महेश वर्मा, भीखन अंसारी समेत अन्य थे।