तीसरी प्रखंड के कोविड सेंटर में मलेरिया रोधी के अवसर पर मो. कमर एम टी एस की अध्यक्षता में आई ई सी कार्यक्रम किया गया निर्मल कु. फौजदार एम पी एम ने मलेरिया रोग से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दीये मलेरिया, बुखार, मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है जो फीमेल इनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है इस मादा मच्छर में एक खास प्रकार का जीवाणु पाया जाता है जिसे प्लाजमोड़ि्यम नाम से जाना जाता है वह एक प्रकार का बुखार है जो ठंड या सर्दि कपकपि लगकर आता है बदन दर्द, सर दर्द, उल्टी आदि सभी को मच्छर दानी के अंदर सोने को कहा गया ओर आस पास मे पानी जमने नहीं दे कि बात कही गई क्योंकि मलेरिया के मच्छर पानी में अंडा देती है वहीं से उसका बिकास होता है बुखार लगने पर खून की जांच करने को कहा गया सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र में ओर सहायीया दीदी के पास मलेरिया जांच करने का मोहजुद है जिससे 65 नागरिको को आर डी के किट से जांच किया गया ओर पुराना ब्लॉक कोविड सेंटर में 18वर्ष + को 77 वेक्सिन लगाया गया