एम्बुलेंस का सेवा मरीज को नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता अस्पताल में किया हंगामा, कहा कि ब्रेकडाउन का हवाला देकर मरीजों को नहीं दिया जाता है एम्बुलेंस का सेवा
गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस के टायर ब्लास्ट होने के बाद छोटा एम्बुलेंस का सेवा मरीजों को नहीं मिलने पर कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक सचिव सह धनवार विधानसभा प्रभारी मरगूब आलम ने विरोध जताया और सिविल सर्जन से जांच की मांग की। बता दें कि सोमवार को गावां-सतगावां मुख्य पथ पर भुताई पुल के पास ऑटो पलटने से किशोरी समेत दो लोग घायल हो गए थे। इसी बीच रास्ते में जाने के दौरान घायलों पर कांग्रेस नेता मरगूब आलम की नजर पड़ी और वे 108 एम्बुलेंस पर कॉल लगाया, जिसमें 108 एम्बुलेंस खराब होने की बात कही गई। बाद में वे अस्पताल प्रबंधक को फोन लगाकर कर मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत दी गई एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेजने की बात कही। इसपर अस्पताल प्रबंधक ने एम्बुलेंस का ब्रेकडाउन होने की बात कही। इसपर वह अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे एवं मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत स्वीकृति एम्बुलेंस की चाबी मांगने लगे। उनका आरोप है कि उक्त एम्बुलेंस पूरी तरह से ठीक ठाक है। इसके बावजूद उसे घटना स्थल पर नहीं भेजा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम से ऑनलाइन ज्ञापन सौंपकर डीसी व सिविल सर्जन से मामले की जांच की मांग करते हुए लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।