रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर बायो मेडिकल मैनेजमेंट के तहत सभी सफाईकर्मी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सफाई कर्मी को स्वच्छता और पेयजल की विशेषताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर के संकेत को लेकर अभी से ही सभी सफाईकर्मी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सफाईकर्मी को अस्पताल के रखरखाव, पेयजल एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि तीसरी लहर पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कोविड केयर अस्पताल में समुचित संसाधनों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
मौके पर गजाधर प्रसाद सिंह, बबलू कुमार, दीपक कुमार, रीना देवी, रवीना देवी, सावित्री देवी, अनिता देवी, पंकज कुमार सिंह समेत कई उपस्थित थे।
