सिविक एक्शन कार्यक्रम 2021-22 के तहत जरूरत की सामग्रीयों का वितरण CRPf सातवी बटालियन के सौजन्य से सोमवार को नारोटांड़ में किया कमाण्डेन्ट भारत भूषण जखमोला के कुशल नेतृत्व में यहां नारोटाण्ड और आस – पास के गाँवों में जरूरतमंदो गरीब ग्रमीणों , युवाओं एवं बच्चों को कम्बल , लेखन सामाग्री , साड़ी , लुंगी खेल सामग्री इत्यादि का वितरण किया गया । मौक पर उपस्थित जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए , कमाण्डेन्ट भारत भूषण जखमोला ने स्थानीय लोगों को बताया कि आप लोगों की सुरक्षा एवं मदद के लिए 07 वी वाहिनी सदैव तत्पर है । उन्होंने यह भी बताया कि 07 बटालियन द्वारा जो मोबाइल नम्बर आस – पास के सभी गाँव के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये है , उन नम्बरो पर कभी भी किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सकता है कार्यक्रम के दौरान कुमारी मीरा देवी, उत्कर्ष कुमार , एवं अन्य अधिकारीगण तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।










