जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रविवार की शाम अहिल्यापुर थाना के निकट माथा अहरी तालाब के पास थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। एंट्री क्राइम जांच के दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की, गाड़ी चला रहे लोगों का फेसमास्क, हेलमेट और गाड़ी के पेपर लाइसेंस की जांच की गई,वहीं चारपहिया वाहनों में चल रहे लोगो का मास्क, सीटबेल्ट, डिक्की की जाँच किया गया। थाना प्रभारी द्वारा सभी को हिदायत दी गयी कि आगे से जरूरी कागजात, हेलमेट और मास्क वहन कर वाहन चलायें। बताया गया कि गिरिडीह में लगातार बढ़ रहे दुर्घटना और चोरी की वारदात को देखते हुए यह मुहिम शुरू की गई है,ताकि दुर्घटना एवं अपराध पर नियंत्रण किया जा सकें। मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थें।










