सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में सीसीएल के सहयोग एवं आह्वान से मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 25.06.2022 को स्वच्छता पर आधारित निबंध, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तृतीय से बारहवीं तक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने स्वच्छता पर स्लोगन व पेंटिंग बनाए, स्वच्छता में विद्यार्थियों का योगदान जैसे विषयों पर विचार लिखे एवं क्विज के माध्यम से खुद सीखा एवं बड़ो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया। विद्यालय के प्राचार्य अभिनव कुमार ने कहा कि स्वच्छता समाज के आर्थिक एवं बौधिक विकास का पैमाना है और स्वच्छता के लिए पहल करना एक जीवनशैली है ।सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य है।इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विद्यालय सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।












