मधुबन थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कल्याण निकेतन कैम्प के पास हुए एक हादसे में रविवार को दो लोग घायल हो गए।दोनो को स्थानीय लोगों के प्रयास से पीरटांड सीएचसी भेजा गया।जहां इलाज़ चल रहा है।।सूचना के बाद स्थानीय लोगो मे ताज हुसैन सहित अन्य लोगों के प्रयास से पीरटांड सीएचसी लाया गया और यहां इलाज़ करवाया गया।बताया गया कि विवेक पिपराडीह से दुधनिया जा रहा था इसी दौरान कैम्प के पास गिर गया।घायलों में विवेक मुर्मू व पंकज मरांडी शामिल है।
	    	
                                







                

