गिरिडीह विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम के प्रत्याशी और प्रसिद्ध जमीन कारोबारी नवीन आनंद चौरसिया का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की खबर मिलते ही उनके निवास स्थान धरियाडीह में उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है।अचानक हुए निधन की खबर सुनते ही कई समर्थक उनके निवास पर जुट गए।उनके निवास राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। नवीन आनंद चौरसिया ने बीते चुनाव में जेएलकेएम के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और वे जमीन कारोबार के क्षेत्र में भी एक अहम नाम माने जाते थे। अचानक हुए उनके निधन की खबर ने समर्थकों और परिचितों को स्तब्ध कर दिया है। उनके निधन से न सिर्फ राजनीतिक जगत बल्कि कारोबारी वर्ग में भी गहरा शोक व्याप्त है। बताया गया कि कल उनका शव गिरिडीह लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक वे अपना इलाज कराने दिल्ली गए थे।लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सड़क हादसे में घायल होने के बाद मंगलवार देर शाम उनकी मौत हो गई है।