शहर के बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में कांग्रेस पार्टी के कदावर नेता सह समाजसेवी स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा के चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को एक रक्त दान शिविर लगाया गया। शिविर में 31 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।यहां नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन और आजाद हिंद सेना के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर संचालित हुवा। इस रक्तदान शिविर में सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
शिविर में प्रकाश सहाय समेत कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान कर इस सामाजिक कार्य में अपना अहम योगदान निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस बाबत उनके भाई अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और उनके याद में हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर शिविर का आयोजन किया जाता है।इधर रेड क्रॉस के चेयर मैन अरविंद कुमार ने कहा कि स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा एक अच्छे मिलनसार व्यक्ति थे और सामाजिक क्षेत्र में भी उनका नाम था करोना काल में उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी आज वह हमारे बीच नहीं है। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। आजाद हिंद सेना के शिवम आजाद ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि एक अच्छे समाजसेवी आज हमारे बीच नहीं है उनसे मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला है उनके बताए गए मार्गों पर चलकर आज हम लोग भी समाज सेवा लोगों के बीच में कर रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता अंजनी सिन्हा,विकास सिन्हा ,डॉ एसके सिंह,पत्रकार अभिषेक सहाय, अधिवक्ता जयप्रकाश राय,संतोष राय,बिनोद शर्मा, अमित देव ,आयुष सिन्हा,बैधनाथ पाल राजकुमार राजकुमार,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विवेश जलान,मदनलाल विश्वकर्मा सहित स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा के परिवारजन मौजूद थे।