भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने भाजपा कार्यालय में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान पचम्बा के हरिचक स्थित भाजपा कार्यालय में किसान मोर्चा के पहली जिला कार्य समिति की बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में किसानों के मुद्दे को लेकर पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार को किसान विरोधी बताया ओर कहा कि जब से राज्य में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है. तब से किसानों की परेशानी और बढ़ गयी है. कहा कि किसानों के धान खरीदी मामले में सरकार ने जमकर घोटाला किया है. इन सब मुद्दों को लेकर कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की गई. साथ कि संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया गया. वही मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ,राकेश कुमार ,पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ,संजीव मिश्रा, प्रकाश मंडल ,प्रकाश मिश्रा ,अनुप सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे










