भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर इकाई के कार्यसमिति की बैठक रविवार को नया परिसदन भवन में की गई। जिसमे कमेटी के 45 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ-साथ गिरिडीह के निवर्तमान विधायक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्भय शाहाबादी एवं कार्यक्रम के प्रभारी चुन्नू कांत उपस्थित हुवे।वहीं पालक के रूप में सुनील पासवान,कार्यक्रम संयोजक सुरेश साव,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव प्रमुख रूप से उपस्थित हुवे।यहां नगर कमेटी को सशक्त करने की बातें कही गई एवं आगामी 12 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह के सभी कार्यकर्ता गण एवं गिरिडीह की जनता से आह्वान किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाबा नगरी देवघर पहुचें और प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए एकत्रित होना हो।बताया गया कि देवघर में केंद्र सरकार के द्वारा बनाया गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा।यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा कर रहे थे।वहीं संचालन नगर महामंत्री सिकू सिन्हा एवं रंजीत सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नीलू सिन्हा, अजय पाठक, मुकेश चंद्रवंशी, रीना शर्मा, रीना मंडल ,अनिल सिंह, समीर दीप, ज्योतिष शर्मा,पवन कंधवे, मनोज शंघाई,संजय सिंह,मोतीलाल उपाध्याय ,संत कुमार लल्लू, टिकू सिन्हा,पंकज गुप्ता, शंकर पंडित,चैता दास, विजय पिलानिया, विनीता कुमारी, विनय सिंह समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे।












