गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र के पदनाटांड़ निवासी अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल नामक दो सगे भाई बीते एक माह से लापता थे जिसके बाद से उनका आज सुबह शव बिहार के गरही डैम से पांच किलोमीटर दूर मनवा पहाड़ी के समीप महुलियाटांड़ जंगल से परिजनों ने खोज निकाला। शव के मिलने की सूचना मंगलवार की शाम तक पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल चुकी थी बावजूद इसके पुलिस ने कोई तत्परता नही दिखाया। नतीजन दोनो सगे भाइयों के परिजनों ने उन्हें ढूंढ निकालने का बीड़ा उठाया और बुधवार की सुबह वे कामयाब हो गए।
विशेष जानकारी देते हुए मृत भाइयों के मामा संजय बरनवाल ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई बावजूद इसके तीसरी थाना पुलिस, खैरा थाना पुलिस व जमुई थाना पुलिस दोपहर साढ़े तीन बजे घटनास्थल से कुछ दूर पर आ कर रुक गई।
बता दें कि स्थल में दोनो भाइयों के नरकंकाल और पल्सर बाइक मिले है और उनकी पहचान परिजनों ने उनके बाइक के नंबर व उनके गले हुए कपड़ो से पहचान की है।
बताते चलें कि दोनो भाइयों के खोजबीन के लिए परिजन लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे थे और दो दिन पूर्व भी माले ने इसके लिए पुर्णजोर रैली निकाल कर दोनों भाइयों को खोजने की मांग की थी।