राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर को अज्ञात नंबर से किसी ने फोन कर यह धमकी दी है। बताया गया कि फोन पर एक व्यक्ति रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था। एयरपोर्ट प्रबंधन थाने में संबंधित फोन नंबर के साथ फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराने करने के लिए आवेदन दिया है। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही सीआइएसएफ के जवान अलर्ट हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से हर दिन कुल 27 विमान उड़ान भरते हैं। यहां हर दिन करीब साढ़े 7 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। यहां पर करीब आधा दर्जन कंपनियों के विमान उड़ान भरते हैं। जानकारी के अनुसार, धमकी के बाद पार्किंग एरिया की जांच शुरू कर दी गई है। यहां पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध अब कर दिए गए हैं। यहां आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। सीआइएसएफ के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं।