एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने स्टेशन रोड में कॉलेज से अपने घर जा रही दो छात्राओं को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में छात्राओं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को भी चोटे आयी।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां पर इलाज करा कर युवक अपने दोनों साथियों के साथ फरार हो गया।जबकि युवतियों का इलाज चल रहा है। छात्राओं की पहचान मनोज कुमार राय की पुत्री सोनी कुमारी व अजय कुमार राय की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई। बताया जाता है कि दोनों छात्राएं गार्डना गली की रहने वाली है और आरके महिला कॉलेज से परीक्षा देकर पैदल अपने घर जा रही थी।इसी दौरान स्टेशन रोड में काफी तेज़ी गति से आ रही बाइक ने इन्हें पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक भी परीक्षा देकर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। लेकिन बाइक की स्पीड इतनी थी कि स्टेशन रोड पहुंचते ही रफ्तार का कहर टूट पड़ा।बताया गया आजकल गिरीडीह में युवा वर्ग के लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी तेज गति से बाइक चलाते हैं और खुद तो चोटिल होते हैं दूसरे को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।












