रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां वन विभाग और पुलिस के सहयोग से सोमवार की दोपहर प्रखंड के धरवे अवैध माइका खदान में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य रूप से रेंजर अनिल कुमार शामिल थे। इस दौरान वनकर्मियों ने माइका खदान से ट्रैक्टर वाहन, तीन साइकिल, एक बाइक, हथौड़ा, छैनी व कुदाल समेत कई उपकरण को जब्त कर लिया। वहीं खदान में काम कर रहे मजदूर भागने में सफल रहे।
इस बाबत गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार अवैध ढीबरा खदान में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और साइकिल समित कई उत्खनन के सामानों को जब्त किया गया है। अवैध उत्खनन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।













