श्री श्री 108 मां जगदम्बा मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को पुरना नगर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलस यात्रा पुरनानागर से निकल कर दुखहरण नाथ मंदिर तक गई।जिसमे सभी ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर महिलाओं और युवतियों नें उसरी नदी से जल भर कर वापस पुरना नगर लौट आई।










