बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों के साथ कई भाजपा नेताओं ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पहुँचकर रामनवमी के गाइडलाइन को लेकर अपनी बात रखी।यहां उपायुक्त से मिलकर इन्होंने अखाड़ा और झाकियों के तय वक्त को आगे बढ़ाने का मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार के साथ भाजपा नेता विनय सिंह और विहिप के पूर्व नगर अध्यक्ष शिवपूजन कुमार, गोरक्षा प्रमुख रविशंकर पांडेय, रविंद्र स्वर्णकार, रीतेश पांडेय, गुड्डू यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ताओं ने डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि हर हाल में अखाड़ा और झाकियों के निकालने का वक्त बढ़ाया जाएं।
इस बाबत भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि कई दशकों तक ऐसा फैसला नहीं लिया गया।इस बार हेमंत सरकार द्वारा रामभक्तो के भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय लिया गया है।अगर हेमंत सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो हिंदू संगठन भी गिरिडीह में उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा।