गादी श्री रामपुर में मंगलवार को भाकपा माले की टीम बदहाल सड़कों का जायजा लिया और सरकार के ऊपर सवाल खड़ा किया।बताया गया कि गादीश्रीरामपुर,जसपुर,पूर्णा नगर आदि इलाकों की सड़कें खस्ताहाल होने के बावजूद भी नहीं बन रही है।मौके पर भाकपा माले के सोनु रवानी,मुन्ना साव,मज़बूल मलिक, बिनोद रवानी,राजू सिंह,पवन दास,पदम सिंह,शक्ति दास,माखन राम आदि ने सड़क का जायजा लेकर कहा कि सड़के जगह जगह से टूटी हुई है।इन सड़कों पर एक गाड़ी आने के बाद जगह नहीं बचती है।यदि दो गाड़ी गाँव के इन रास्तों पर आ जाती है तो पूरी सड़क जाम हो जाती है। लेकिन इसे कोई देखने वाला नहीं है।
इधर इस बाबत माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सड़क के मामले में जन प्रतिनिधि सिर्फ शहर को देखते है।जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण इलाकों को भी देखना होगा तभी गिरिडीह का विकास संभव हो पाएगा।










