गावां थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव निवासी जवाहर दास उर्फ भगत ने अपने गांव वालों पर आरोप लगाया है कि उसे जबरन मांसाहारी भोजन समाज में बैठकर खाने को कहा, और जब वह नहीं खाया तो गांव में पंचायत कर पूरे गांव के लोग मांसाहारी भोजन खाने का दबाव बनाया, जब भगत ने मांसाहारी खाना खाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो गांव के कुछ लोगों के द्वारा बेरहमी के साथ मारपीट उसके साथ किया गया। मारपीट में भगत जवाहर दास को गंभीर चोटें लगी है। उक्त व्यक्ति के द्वारा गावां थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई का मांग किया गया है।
वहीं लोहरपूरा गांव के लोगों ने बताया की उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं किया गया है। उसने पंचायत में एक औरत का साड़ी खींच दिया था, जिसके बाद उक्त औरत के पति ने उसके साथ मारपीट किया था। भगत को मीट मछली खाने को लेकर किसी प्रकार कोई दबाव नहीं बनाया गया, आरोप झूठा और बेबुनियाद है।
इधर, थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा की मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन थाने में दिया गया है। जांच कर दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।










