त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गावां प्रखंड के 15 कलस्टरों का रविवार को बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र कुमार रविदास, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद व थाना प्रभारी पिंटू कुमार एवम प्रभारी एमओ प्रदीप राम ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने मतदान केंद्र में पानी, शौचालय, बिजली, रेम्प, सड़क, नेटवर्क व भवन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जो भी कमी पाई गई उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कलस्टर में भवन की स्थिति, पोलिंग पार्टी व सुरक्षाबल के ठहरने आदि सुविधाओं को भी देखा। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 15 क्लस्टरों का निरीक्षण किया गया और वहां की सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया गया।










