बोडों के बाजार समिति में तीसरे दिन भी खूब चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य संपन्न कराया गया।गुरुवार को मतगणना के तीसरे दिन भी जिला बल और पारा मिलिट्री पुलिस नें मोर्चा संभाले रखा।बताया गया कि इस 4 दिनों तक चलने वाले मतगणना कार्य को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों को यहां लगाया गया है।वहीं सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती जगह जगह की गई है।मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पहचान पत्र दिखाकर ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था पर उपायुक्त नमन प्रिय लफड़ा और एसपी अमित खुद नजर बनाए हुए हैं और घूम घूम कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं कुल मिलाकर तगड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतगणना कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।










