बरनवाल महिला समिति गिरिडीह की ओर से रविवार को अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय में मूकबधिर बच्चों के बीच जरूरत के सामग्रियां बांटी गई।इस दौरान लंच बॉक्स,गमछा और खाने की सामग्रियों का वितरण किया गया। सामग्रिया पाकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।इस दौरान बच्चों ने गीत और संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिससे समिति की सभी महिलाएं भाव विभोर हो उठी।बताया गया की यह कार्यक्रम बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की सरिता बरनवाल सीमा बरनवाल,रिंकी बरनवाल, रेणु बरनवाल, संध्या बरनवाल,कविता देवी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।