बिरनी थाना क्षेत्र के नायडीह में शंकर प्रसाद वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी कलावती देवी की मौत वज्रपात से हो गई।गुरुवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया कि बुधवार शाम महिला अपने घर के बगल में कुछ काम करने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान जोरदार बारिश के साथ वज्रपात होने से महिला घायल हो गई।जिसके बाद जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन इसे एक निजी अस्पताल में ले जाने लगे।लेकिन रास्ते में ही इसने दम तोड़ दिया। बाद में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ईसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।