डुमरी में सहायक अध्यापक नियमावली कैबिनेट में पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए सहायक अध्यापकों ने गुरूवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक बैठक राजकीय बुनियादी विधालय डुमरी में झरीलाल महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई।संचालन
प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार आजाद ने की।बैठक में झारखण्ड़ सरकार के कैबिनेट द्वारा पारा शिक्षकों सह सहायक अध्यापक सेवा शर्त्त नियमावली 2021 को मंजुरी देने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आभार प्रकट किया साथ ही मोर्चा के सदस्यों द्वारा मिठाई बांट आतीशबाजी कर
सरकार के समर्थन में नारेबाजी की।इस दौरान प्रखंड
सचिव बालेश्वर महतो,थानेश्वर महतो,सुरेशचन्द्र रजक, निरंजन महतो,मजहर आलम,संजीत कुमार,धानेश्वर यादव,शमीम,दुलारचन्द पंडित,हिरामनी महतो,बसंत कुमार,बिनोद चौधरी,राजेश साहु,गौरीशंकर महतो, संदीप कुमार,लोकनाथ यादव,प्रदीप कुमार,रंजीत कुमार,गोपाल महतो,गिरिधारी कुशवाहा,राजेश कुमार, विजय कुमार,बुधन महतो,नारायण चौधरी,अलाउद्दीन अंसारी,संतोष साव,विश्वनाथ महतो,राजकुमार,तुलसी नायक,प्रेमचन्द महतो,सीताराम महतो,ईश्वर महतो, अजय महतो,किशुन महतो,कंचन सेन,मनोज पांडेय आदि उपस्थित थे।










