डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों अधीनस्थ अधिकारियों,शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के
साथ एसडीएम प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में सरकार द्वारा 5 अप्रैल 4 मई तक चलाए जा रहे स्कूल रूआर-2022 (बैक टू स्कूल कैम्पेन) कार्यक्रम को अनुमंडल क्षेत्र में शत् प्रतिशत क्रियान्वित करने एवं 22 अप्रैल को डुमरी केबी उच्च विद्यालय के मैदान में एवं पिरटाड़ में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला की सफलता व उसके तैयारियों पर
बिन्दुवार चर्चा की गई।साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित हुए
जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की अपील की गई ताकि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 30 दिवसीय
कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है उसे मुकाम तक पहुंचाया जा सके।एसडीएम ने कहा कि कोरोना के बाद जो बच्चे स्कूल छोड़ दिये हैं या फिर विद्यालय नहीं जा रहे हैं,वैसे बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ना है साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी विशेष रूप में स्कूल में दाखिला दिलाना है।एसडीएम ने क्षेत्र के ग्रामीणों से
आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने की अपील की है।बैठक में कार्यकारी जिप अध्यक्ष राकेश महतो प्रमुख यशोदा देवी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो जिप सदस्य दिनेश महतो बीडीओ सोमनाथ बंकिरा शिक्षा मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय सीओ धनंजय गुप्ता बीडीओ पीरटांड़ दिनेश कुमार पीरटांड़ सीओ विनय प्रकाश तिग्गा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश कुमार महतो बीईईओ विजय राम व रामाश्रय प्रसाद सीडीपीओ पूनम जायसवाल
जेएसएलपीएस के बीपीएम पंकज वर्मा , अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।