डीसी ऑफिस सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर एक बैठक की गई।यहां विधि व्यवस्था संधारण एव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/दंडाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई।बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, डीआरडीए निदेशक, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, व अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि* इस वर्ष गिरिडीह जिला अंतर्गत रामनवमी पर्व 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा जुलूस एवं विभिन्न अखाड़ों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।बैठक में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को भ्रमणशील रहकर अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।