तिसरी प्रखंड में सवेरा फाउंडेशन के तत्वावधान से विश्व बाल श्रम निषेद्य दिवस का लकचन के यूथ एवम बच्चें के साथ आयोजित किया गया। तथा सवेरा फाउंडेशन के कार्यकर्ता अमर कुमार पाठक ने बताया की बाल मजदूरी कानून अपराध है इससे समाज मे कभी उन्नति नही हो सकता है बाल मजदूरी के खिलाफ विश्व बाल श्रम निषेद्य दिवस जागरूकता के तौर मे मनाया जाता है इसकी शुरुआत 12 जून 2002 से की गई है जिसमें पूरे गॉव में बच्चों की रैली निकाल गया और नारे के साथ गॉव गूंज गया। तथा बाल कलाकार ने एक बाल मजदूरी के ऊपर सुदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया किया गया कार्यक्रम को सफल मनाने के लिए श्रीतमा पाल, अमर पाठक, रंजन, शंकर, रामु, पुष्पा, फुलिया, पवन इत्यादी महजूद थे












