निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन में कुछ चोरों ने मिलकर की चोरी। चोरों ने पहले पैसे निकालने का अथक प्रयास किया, लेकिन जब पैसे नहीं निकले तो उन्होंने मशीन को ही कबाड़ डाला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
हालाँकि एटीएम मशीन कबाड़ने के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनोवा वाहन को भी जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में एक्सीस बैंक का एटीएम मशीन को अपराधी उखाड़ कर ले कर भाग रहे थे, उसी दरमियान एसडीपीओ की गाड़ी से अपराधियों की गाड़ी टकरा गई। अपराधीयों की गाड़ी अनियंत्रित होकर बगल के पोल में जाकर टकराई।जिसके बाद 3 अपराधीयों को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं एटीएम मशीन उखाड़ने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया। हालांकि अपराधियों को अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
आपको बता दें कि गिरिडीह जिला इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। क्योंकि आज से कुछ दिन पूर्व ही धनबाद के तोपचांची से एक एचडीएफसी एटीएम मशीन को उखाड़ कर अपराधियों ने गिरिडीह के बगोदर स्थित अटका में लाकर फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में तो आई थी लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हो पाई थी। उसी पैटर्न में मंगलवार रात भी गिरिडीह जिले के इसरी बाजार में एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाडा गया लेकिन इस बार तीन अपराधी पकड़े गए। बताया गया कि लगभग 10 की संख्या में अपराधी आए थे, 6 लोगों ने एटीएम को उखाडा जो कि वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है। वहीं चार अपराधी एटीएम मशीन के बाहर देखरेख के लिए तैनात थे। जब ये एटीएम मशीन लेकर भाग रहे थे उसी दरमियान संयोग से अफरातफरी के माहौल में अपराधियों की गाड़ी एसडीपीओ की गाड़ी से टकरा गई और फिर अनियंत्रित होकर पोल में टकरा गई और इस प्रकार तीन अपराधी धर दबोचे गए व अन्य भागने में सफल रहे। हालांकि उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस जगह-जगह पर चेकपोस्ट लगाकर छापेमारी कर रही है।












