अवैध माइका खदान हादसे में तस्करों को बचाने में जुटी पुलिस, थानेदार ने कहा नाम और धारा नहीं बता सकते हैं, सिर्फ कांड संख्या ही दे पाएंगे…
गावां थाना क्षेत्र के मुडगडवा जंगल में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में चाल धंसने के दौरान दो मजदूरों की मौत के बाद पुलिस माइका तस्करों को बचाने के प्रयास में जुट गई है। घटना के 24 घंटे के बाद भी गावां थाना पुलिस खदान संचालक का नाम और धारा बताने से इंकार कर रही है। पुलिस सिर्फ कांड संख्या बता कर अपना पल्ला झाड़ ले रही है और तस्करों को बचाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर मुडगडवा जंगल में अवैध माइका खदान के चाल धंसने से दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के दौरान माइका माफियाओं ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए भी भरपूर प्रयास किया, लेकिन मजदूरों ने उनकी एक बात भी नहीं सुनी और शव ले जाने का विरोध करने लगे। इसपर तस्करों ने शव को छोड़ कर भाग गए। घटना के बाद एसडीएम और डीएसपी ने खुद घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की थी और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। लेकिन गावां थाना पुलिस खदान संचालक का नाम और धारा बताने से इनकार कर रही है। थाना प्रभारी पिंटू ने कहा कि मामले में कांड संख्या 23/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब उनसे खदान संचालक और केस धारा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया। कहा सिर्फ अभी कांड संख्या ही बता सकते हैं। धारा और नाम बाद में बता देंगे। सूत्रों के माने तो पुलिस अभी केस रजिस्टर्ड भी नहीं की है।










