पांडेडीह बेरगी में संचालित टोल प्लाजा में अवैध तरीके से टोल टैक्स लेने के विरोध में पांडेडीह पंचायत के ट्रैक्टर चालकों ने सिरसिया महेशमुंडा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया इस दौरान एक ही गाड़ी से 1 दिन में कई बार आने जाने पर हर बार टैक्स लेने का विरोध किया गया। जाम की सूचना पर मुफ्फसिल थाना के एसआई प्रमोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जाम को हटवाया।