गावां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अवैध जावा महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने थानांतर्गत खेशनरों व माल्डा में घर के अंदर संचालित दो अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 300 किलो तैयार जावा महुआ शराब को विनष्ट कर दिया। छापेमारी अभियान के दौरान संचालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। वहीं मौके पर से पुलिस ने एक पंपसेट को भी जब्त कर लिया।
इस संबंध में गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में दो अवैध शराब भट्टी, ड्राम समेत कई उपकरण को ध्वस्त किया गया है। संचालक को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इधर, छापेमारी के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है।