बक्सीडीह रोड की एक नाबालिग किशोरी ने रविवार शाम गरहाटांड में उसरी नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों ने वक्त रहते किशोरी को नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया। बताया गया कि किशोरी अचानक रेलवे पुल के पास पहुंची और नदी में बेहद गहरे क्षेत्र में कूद गई। इसी दौरान आसपास के युवक दौड़कर नदी तक पहुंचे और नदी में उतर कर किशोरी को नदी से बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना तुरंत ही मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को अपने कब्जे में लेकर अपने साथ थाना ले गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।










