मुफ्फसिल क्षेत्र के अजीडीह स्थित यादुनन्दन त्रिवेदी के बगीचे में सोमवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे का आम और सागवान के पौधे झुलस गए। बताया क्या कि मनरेगा योजना के तहत यहां बागवानी करवाई गई थी। जिसमें 120 आम और 80 सागवान के पौधे लगाए गए थे। पौधे ठीक-ठाक बढ़ रहे थे।लेकिन इसी बीच असामाजिक तत्वों ने इस बागवानी में आग लगा दी। जिसकी जद में लगभग सभी पौधे आ गए। घटना से यदुनंदन त्रिवेदी का परिवार बेहद मायूस है।