पचम्बा थाना क्षेत्र के कुम्हारशाली निवासी सकीना बानो और इनकी पुत्री सफीना खातून को कुछ लोगों ने गुरूवार को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में सफीना बानो ने पचंबा थाना में लिखित आवेदन दी है। आवेदन में बताया गया कि आज सुबह घर का काम कर रहे थे तभी अचानक मोहम्मद नसीम उर्फ डब्लू मोहम्मद अबुल मोहम्मद फिरोज मोहम्मद सोनू मोहम्मद नौशाद सभी कमरशाली निवासी आकर गाली गलौज ओर मारपीट किया। बताया गया कि सफीना खातून के साथ उन लोगों ने गलत बरताव करते हुए कपड़ा फाड़ने का भी कोशिश किया। इन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच पड़ताल कर सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

