तिसरी-तिसरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवसायी बन्धु अंशु व चन्दन बरनवाल की हत्या के खिलाफ रैली निकालकर हत्यारे को फांसी देने व दोषी खैरा थाना प्रभारी को अभिलम्ब निलंबित करने की मांग की गई।रैली का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता नुनूलाल मरांडी ने की।रैली तिसरी पंचायत भवन से तिसरी पानी टंकी तक की गई।इस दौरान झारखण्ड सरकार होश में आओ,पीड़ित परिवार को मुवावजा व नोकरी दो,पुलिस की मनमानी नही चलेगी सरीखे नारे लगाए गए।रैली के पश्चात पीड़ित परिवार के घर गए और मां अनिता देवी,पत्नी प्रिया देवी सहित कई लोगो से मुलाकात कर नुनूलाल मरांडी ने सांत्वना दी।भाजपा के एक टीम मुख्यालय पहुंच कर अंशु व चन्दन के स्वजन को बीस बीस लाख रुपया व नॉकरी देने के लिये राज्यपाल के नाम बीडीओ को पत्र सौपा गया।
रैली में भाजपा नेता मनोज यादव,भाजपा संसद प्रतिनिधि सूनील साव ,भाजपा चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिन्द्र पण्डित,नरेश यादव,लक्ष्मण मोदी,रामचन्द्र यादव,सुनील शर्मा,राजू विश्वकर्मा,संजीत राम,उदय साव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।