सीकदारडीह में शुक्रवार को अंजुमन का चुनाव सम्पन्न हुवा। यहां हसन इमाम की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से अंजुमन के सदर और सेक्रेटरी का चुनाव किया गया।चुनाव में सदर मोहम्मद तोहिद आलम व सेकेरेट्री मोहम्मद फजल आलम चुने गए। मेंबर के रूप में तबारक निंदिया, अख्तर इमाम, नौशाद शेख, शमीम मिर्जा समेत 20 मेंबर का चुनाव हुवा। चुनाव के बाद तमाम लोगों ने नए पद धारकों को बधाइयां दी।










