मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और BP (British Petroleum) के CEO ने हाल ही में जियो-बीपी (Jio-BP) के 500वें आउटलेट का उद्घाटन किया है। जियो-बीपी एक संयुक्त उद्यम है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच हुआ है। यह भारत में पेट्रोलियम, गैस और ऊर्जा के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है।
इस अवसर पर अनंत अंबानी और BP के CEO ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे विकास पर बल दिया। जियो-बीपी का यह 500वां आउटलेट कंपनी की विस्तार योजनाओं और ऊर्जा के क्षेत्र में उनके योगदान का प्रतीक है। इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य देश में ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना और स्वच्छ तथा सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है।