रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
रविवार को अमतरो आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चमेली देवी के नेतृत्व में टीएचआर सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान पचास बच्चों के साथ साथ धात्री और गर्भवती महिलाओं के बीच सूखा अनाज का वितरण किया गया। इस बाबत सेविका चमेली देवी ने कहा कि बच्चों, धात्री एवम् गर्भवती महिलाओं के बीच चावल,आलू आदि का वितरण किया गया है।इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से अमतरो मुखिया मीणा देवी उपस्थित थी।
मौके पर पोषण सखी अल्पा कुमारी,सखी मंडल कांति देवी,सहायिका सावित्री देवी समेत कई लोग मौजूद थे।