पचम्बा थाना परिषर में पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा एंव थाना प्रभारी सौरभ राज की नेतृत्व में रामनवमी एंव सरहुल को लेकर अखाड़ा कमेटियों के साथ एक बैठक की गई।इस बैठक में पचम्बा थाना क्षेत्र के सभी लाइसेन्सधारी अखाड़ा के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एंव कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा ने सभी अखाड़ा कमिटियों से कहा सरकार के गाइडलाइंस का पालन करते हुए अखाड़ा निकालें,1 अखाड़े में 100 लोग शामिल हो सकेंगे,डीजे गानों पर प्रतिबंध रहेगी,जो समय है उसके अंदर अखाड़ा को खत्म कर देना है,साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की उपद्रव पर ध्यान रखते हुए त्योहार को मनाना है।
