कांग्रेसी नेता हसनैन अली ने रविवार देर रात तक टुंडी रोड में अखाड़ा खिलाड़ियों के बीच शरबत और पानी वितरित किया। बताया गया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देशानुशार
एकता का मिशाल पेश करते हुए गिरिडीह युवा कांग्रेस की ओर से रामनवमी महापर्व के शुभ अवसर पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के नेतृत्व में टुंडी रोड के मोहनपुर में अखाड़ा में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल , सरबत आदि की व्यवस्था की गई। साथ ही अखाड़ा कमेटी के सदस्यों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया ! इस बाबत जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि सभी समुदाय के लोगो को सभी त्योहार मिलजुल कर मनाना चाहिए और एक दूसरे के सुख दुख में सामिल होकर सुख दुख को बांटने कार्य करना चाहिए ! मौके पर मुख्य रूप से विनय वर्मा , इमरान शाह , मो० इम्तियाज , परशुराम वर्मा , समशुद्दीन अंसारी , सिराज अंसारी , समेत कई लोग इस कार्य मे अपना भरपूर सहयोग दे रहे थे!